आर्थिक सुधारों की बयार से सेंसेक्स नयी ऊंचाइयों पर, निफ्टी ने भी बनाया रिकार्ड

Last Updated 30 Oct 2014 09:24:58 PM IST

बंबई शेयर बाजार में सेंसेक्स 248 अंक के उछाल के साथ 27,346.33 अंक पर बंद हुआ जो एक नया रिकार्ड है.


सेंसेक्स पहुंचा नयी ऊंचाइयों पर

शेयर बाजार निर्माण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के नियमों को और उदार किए जाने के सरकार के निर्णय तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अभी निम्न स्तर पर बनाये रखने के रुख से उत्साहित है.

बाजार में तेजी का आज लगातार तीसरा दिन था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी दिन में 8,181.55 अंक की अभूतपूर्व ऊंचाई को छूने के बाद अंत में 78.75 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,169.20 अंक पर बंद हुआ. यह निफ्टी के 8,173.90 अंक के रिकार्ड बंद स्तर से कुछ ही कम है.

ब्रोकरों ने कहा कि पूंजी के ताजा प्रवाह, कंपनियों के बेहतर नतीजों और भारत की रेटिंग धारणा पर मूडीज की अनुकूल रिपोर्ट से यहां व्यापक आधार पर लिवाली देखने को मिली. बंबई शेयर बाजार में 1,586 शेयर लाभ में रहे, जिससे निवेशकों की पूंजी 95.35 लाख करोड़ रपये से ऊपर पहुंच गई.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रख के साथ खुलने के बाद दिन में कारोबार के रिकार्ड उच्चस्तर 27,390.60 अंक पर पहुंचा. इससे पहले सेंसेक्स ने आठ सितंबर को 27,354.99 अंक का रिकार्ड स्तर छुआ था. समाप्ति पर सेंसेक्स 248.16 अंक या 0.92 प्रतिशत उछलकर नए रिकार्ड स्तर 27,346.33 अंक पर बंद हुआ.

तीन दिन में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा है. इससे पहले आठ सितंबर को सेंसेक्स 27,319.85 अंक के रिकार्ड पर बंद हुआ था.

सरकार ने कल निर्माण क्षेत्र में एफडीआई नियमों में ढील दी है. इनके तहत न्यूनतम निर्मित क्षेत्र के अलावा न्युनतम विदेशी पूंजी की अनिवार्यता को कम किया गया है. साथ ही विदेशी निवेशकों के परियोनजा से बाहर निकलने के नियमों को भी उदार किया गया है. इस निर्णय के बाद डीएलएफ और एचडीआईएल के शेयर चढ़ गए.

बोनान्जा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व के इस बयान से बाजार धारणा मजबूत हुई कि निचली ब्याज दरें अभी लंबे समय तक बनी रहेंगी रहेंगी. इसके अलावा कंपनियों के बेहतर नतीजों से भी बाजार को बल मिला.’’

मूडीज ने आज कहा कि सरकार के हालिया सुधारात्मक उपायों के अलावा रिजर्व बैंक द्वारा उठाए गए कदम रेटिंग की दृष्टि से सकारात्मक हैं. यदि इन्हें सफलतापूर्वक लागू किया जाता है, तो इससे वृद्धि में मदद मिलेगी.

वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, ‘‘सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए रिकार्ड स्तर को छू गए. इसके अलावा शेयर बाजारों का कारोबार सर्वकालिक उच्च स्तर 10,000 अरब रपये से अधिक पर पहुंच गया.’’

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा. दक्षिण कोरिया, हांगकांग और ताइवान के बाजारों में 0.11 से 0.49 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं सिंगापुर, जापान तथा चीन के बाजारों में 0.32 से 0.76 प्रतिशत की बढ़त रही. यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था.

कुल मिलाकर सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 लाभ में रहे.

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.94 प्रतिशत, हिंडाल्को 2.39 प्रतिशत, टीसीएस 2.21 प्रतिशत, गेल इंडिया 1.93 प्रतिशत, इन्फोसिस 1.72 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज 1.70 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.45 प्रतिशत तथा एलएंडटी 1.45 प्रतिशत लाभ में रहे. हिंद यूनिलीवर 1.22 प्रतिशत, मारति सुजुकी 1.14 प्रतिशत, बजाज आटो 1.05 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 1.01 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुए.

वहीं दूसरी ओर सेसा स्टरलाइट का शेयर 1.12 प्रतिशत टूट गया. सिप्ला में 0.77 प्रतिशत तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.67 प्रतिशत की गिरावट आई.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment