पी नोट्स निवेश सितंबर में बढ़कर तीन माह के उच्च स्तर पर

Last Updated 30 Oct 2014 06:40:38 PM IST

पार्टिसिपेटरी नोट्स यानी पी. नोट्स के जरिये सितंबर माह के दौरान तीन माह के उच्च स्तर 2.22 लाख करोड़ (करीब 36 अरब डालर) पर पहुंच गया.


पी नोट्स निवेश तीन माह के उच्च स्तर पर (फाइल फोटो)

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड :सेबी: के आंकडों के अनुसार भारतीय बाजार  में इक्विटी, रिणपत्रों एवं डेरिवेटिव के जरिये किये जाने वाला निवेश सितंबर में बढ़कर 2,22,394 करोड़ रपये पर पहुंच गया, जो अगस्त में 2,11,499 करोड़ रपये पर था.

इससे पहले जून माह के दौरान पी नोट्स के जरिये निवेश 2,24,248 करोड़ रपये  के स्तर पर पहुंच गया था.

पी-नोट्स के जरिये ज्यादातर विदेशी धनी व्यक्ति निवेश करते हैं. इसके अलावा हेज फंड और दूसरी विदेशी संस्थान भी भारतीय शेयरों में निवेश करने के लिये इस साधन का इस्तेमाल करते हैं. वह यह निवेश भारतीय बाजारों में पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशकों के जरिये करते हैं. इससे उन्हें सीधे पंजीकरण के झंझट में नहीं पड़ना होता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment