दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग में सम्वत वर्ष 2071 की अच्छी शुरूआत, 63 अंक चढ़ा सेंसेक्स और निफ्टी 8 हजार पार

Last Updated 24 Oct 2014 08:50:03 AM IST

सम्वत वर्ष 2071 मे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में गुरूवार को हुई मुहूर्त ट्रेडिंग मे तेजी देखी गई. सेंसेक्स 63 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने आठ हजार का आंकड़ा पार किया.


(फाइल फोटो)

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में गुरुवार को सम्वत वर्ष 2071 के मुहूर्त कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. इसमें सेंसेक्स 63 अंक बढ़ गया जबकि निफ्टी एक बार फिर 8,000 अंक के ऊपर पहुंच गया.

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक विशेष मुहूर्त कारोबार में गुरुवार को 63.82 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 26,851.05 अंक पर बंद हुआ.

पिछले चार सत्रों के दौरान संवेदी सूचकांक में 787.89 अंक की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है.

दीवाली के मौके पर आयोजित विशेष मुहूर्त सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स ऊंचा खुला और जल्द ही 26,930.23 अंक की ऊंचाई को छू गया. तेल और गैस क्षेत्र में कई सुधारों की घोषणा से बाजार में तेजी की धारणा थी.

इसी तरह निफ्टी भी 18.65 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 8,014.55 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबार के दौरान यह 8,031.75 अंक को छूने के बाद नीचे में 8,008.85 अंक तक गिर गया था.

बुधवार को समाप्त सम्वत वर्ष 2070 के दौरान सेंसेक्स में 5,590.42 अंक यानी 26.37 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.

सम्वत वर्ष 2071 के लिये विशेष मुहूर्त सत्र गुरुवार को 18.15 से 19.30 बजे तक रखा गया था.

शेयर बाजार शुक्रवार को ‘दिवाली बलिप्रतिपदा’ के मौके पर बंद रहेगा और सोमवार (27 अक्टूबर) को नियमित कारोबार के लिए खुलेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment