एशिया में कच्चे तेल के दाम लुढ़के

Last Updated 23 Oct 2014 05:13:00 PM IST

एशियाई कारोबार में गुरुवार को कच्चे तेल के दाम और नीचे लुढ़क गये.


कच्चे तेल के दाम गिरे (फाइल फोटो)

विश्लेषकों के अनुसार चीन के विनिर्माण क्षेत्र में हल्का सुधार आने संबंधी आंकड़ों की खबर कच्चे तेल की जोरदार आपूर्ति के बीच दबकर रह गई.

अमेरिका का बेंचमार्क वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल प्रात:काल के कारोबार में 30 सेंट गिरकर 80.22 डालर प्रति बैरल पर आ गया जबकि ब्रेंट कच्चा तेल 34 सेंट्स घटकर 84.37 डालर प्रति बैरल पर रहा.

दोनों ही अनुबंध पहले ही पिछले कई सालों के निम्नस्तर पर पहुंचे हैं और बुधवार को इनमें उस समय और गिरावट आ गई जब अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने यह रिपोर्ट दी कि 17 अक्तूबर को अमेरिका का तेल भंडार बढ़कर 71 लाख बैरल पर पहुंच गया. यह भंडार बाजार अनुमान के दोगुने से भी अधिक था.

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने के समाचार से बाजार की चिंता और बढ़ गई. बाजार में कच्चे तेल का दाम पहले ही काफी नीचे है और अब इस में और मंदी का दबाव बढ़ गया.

तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने ऐसे संकेत दिये हैं कि वह उत्पादन का स्तर बरकरार रखेगा. कुछ सदस्य बाजार में प्रतिस्पर्धा को देखते हुये दाम में कटौती किये जाने को भी प्राथमिकता दे रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment