सशर्त खोल दिए गए सील सीएनजी पंप, 30 अक्टूबर तक का दिया समय

Last Updated 22 Oct 2014 09:24:44 PM IST

अनियमितताओं के चलते शनिवार को सील किए गए पांचों सीएनजी पंपों को बुधवार को सशर्त खोल दिया गया.


शर्ते नहीं मानी तो फिर सील होंगे सीएनजी पंप (फाइल फोटो)

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) के महाप्रबंधक ने जीडीए में हलफनामा दिया है.

जीडीए के ओएसडी दयानंद प्रसाद ने बताया कि गोविंदपुरम और क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित दो-दो और संजय नगर स्थित एक सीएनजी पंप समेत पांच सीएनजी पंप के पास आग की अनापतित्त प्रमाण पत्र न होने, नक्शा स्वीकृत न होने, कम्पाउंडिंग न होने और बकाया भुगतान न करने के चलते सील किया गया था.
    
दयानंद प्रसाद के मुताबिक अनियमितताओं को दूर करने और बकाया भुगतान करने के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को 30 अक्टूबर तक का समय दिया गया है.

इस संबंध में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आइजीएल) के महाप्रबंधक से अंडर टेकिंग ली गई है.

जीडीए ओएसडी के अनुसार अंडर टेकिंग में आइजीएल के महाप्रबंधक ने फायर विभाग की एनओसी लेने, जीडीए से नक्शा पास कराने और बकाया 62 लाख रुपये के भुगतान 30 अक्टूबर तक करने का आश्वासन दिया है जिसके चलते पांचों पंप की सील कंडीशनल खोल दी गई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment