निवेशकों के हितों से कभी कोई समझौता नहीं : ओ.पी. श्रीवास्तव

Last Updated 22 Oct 2014 05:22:53 AM IST

सहारा इंडिया परिवार के 'परिवारजन मिलन समारोह-2014' की श्रृंखला के तहत मंगलवार को रांची में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


सहारा इंडिया परिवार के परिवारजन मिलन समारोह-2014 को संबोधित करते उप प्रबंध कार्यकर्ता श्री ओ.पी. श्रीवास्तव. साथ में हैं उप प्रबंध कार्यकर्ता श्री जे.बी. रॉय, अधिशासी निदेशक कार्यकर्ता श्री सुशांतो रॉय, अधिशासी निदेशक कार्यकर्ता श्री डी.के. श्रीवास्त

होटल मैपिल वुड में हुए इस कार्यक्रम को सहारा इंडिया परिवार के उप प्रबंध कार्यकर्ता श्री ओ.पी. श्रीवास्तव, उप प्रबंध कार्यकर्ता श्री जे.बी. रॉय, अधिशासी निदेशक कार्यकर्ता श्री सुशांतो रॉय और अधिशासी निदेशक कार्यकर्ता श्री डी.के. श्रीवास्तव ने संबोधित किया. समारोह में हजारों की संख्या में कर्तव्ययोगी कार्यकर्ता शामिल हुए.

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सहारा इंडिया परिवार के उप प्रबंध कार्यकर्ता श्री ओ.पी. श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी स्थापना के 37 सालों में सहारा इंडिया परिवार ने आज तक कानून के विरुद्ध कभी भी कोई काम नहीं किया. संस्था ने हमेशा न्यायापालिका को सर्वोच्च सम्मान दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि जब ओएफसीडी जारी हो रही थी तब भी सहारा इंडिया परिवार नियमों और कानूनों का पूरी तरह से पालन कर रहा था और आज भी यही किया जा रहा है. सरकार के ही एक अंग रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) से मंजूरी लेकर ओएफसीडी जारी किए गए थे. उन्होंने कहा कि सहारा इंडिया परिवार ने हमेशा ही अपने निवेशकर्ताओं व कर्तव्ययोगियों के हितों की रक्षा की है और आगे भी करता रहेगा. इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सहाराश्री की कड़ी मेहनत के बाद ही सहारा इंडिया परिवार ने वैश्विक स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई है. सहारा इंडिया परिवार और इसके कार्यकर्ताओं की पहचान के सृजनकर्ता सहाराश्री ही हैं. सहाराश्री के व्यक्तित्व की ताकत को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है. उन्होंने जब भी कोई योजना बनाई है उसमें निवेशकों का हित सबसे ऊपर रखा है. उन्होंने कहा कि 37 वर्षो में निवेशकों के हितों के प्रतिकूल यदि एक भी योजना बनी होती तो हमारा 37 मिनट भी ठहरना मुश्किल हो जाता. इतिहास इस बात का गवाह है कि सहारा इंडिया परिवार ने जब भी जो भी वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया. उन्होंने कहा कि आज संस्था के समक्ष जो भी परिस्थितियां हैं, उनका सामना हमें उसी सामूहिकता के आधार पर करना होगा जिसकी परिकल्पना के साथ संस्था का जन्म हुआ है.

उन्होंने कहा कि सहाराश्री की सोच है कि संस्था अपने निवेशकों को भविष्य में ऐसी योजनाएं व उपहार देगी जिसके बारे में दुनिया में कभी किसी ने सोचा भी न होगा. निवेशक, कर्तव्ययोगी व संस्था सभी एक-दूसरे के पूरक होते हैं. उप प्रबंध कार्यकर्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सहारा इंडिया परिवार शीघ्र ही देश में तीन मेगा सिटी लांच करेगा. फूड फैक्टरी व क्यू ज्वॉय जैसी बेहतरीन योजनाएं भी लांच की जाएंगी. यह योजनाएं न केवल बेहतरीन होंगी, बल्कि निवेशक के हित में बेहद लाभकारी होंगी. दुग्घ डेयरी जैसी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है. सहारा इंडिया परिवार अगले कुछ वर्षो में 13 से 14 लाख करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित करने वाली भव्य योजनाएं लांच करेगा, जिससे न केवल सहारा इंडिया परिवार के सदस्यों का जीवनस्तर बढ़ेगा बल्कि अन्य परिवारों के लिए भी रोजी-रोटी के अवसर मुहैया होंगे. इन सभी योजनाओं में निवेशक व कर्तव्ययोगियों का सभी प्रकार से हित सुनिश्चित व सुरक्षित होगा. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सहाराश्री कहा करते हैं कि धनबल नहीं, श्रमबल वाला ही दुनिया को जीत सकता है. सहारा इंडिया परिवार के पास श्रमबल की ताकत है और इसी दम पर हम हर परिस्थिति पर विजय हासिल करेंगे.

समारोह में कर्तव्ययोगियों को संबोधित करते हुए सहारा इंडिया परिवार के अधिशासी निदेशक कार्यकर्ता श्री सुशांतो रॉय ने कहा कि संघर्ष के इस समय में हम सब एकजुट और एक साथ खड़े हैं. सहाराश्री के मार्गदर्शन में सहारा इंडिया परिवार ने अपनी स्थापना के 37 सालों में हर विषम परिस्थिति का डटकर मुकाबला किया है और सदैव ही प्रगति के पथ पर अग्रसर रहा है. ऐसे में सभी कर्तव्ययोगियों का दायित्व बनता है कि वे सामूहिकता के साथ हर परिस्थिति का सामना करें.

इस अवसर पर अधिशासी निदेशक कार्यकर्ता श्री डी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि विषम परिस्थितियों में ही धैर्य और धर्म की विशेष परीक्षा होती है. हम सभी को धैर्य के साथ धर्म अर्थात अपने कर्तव्य का निरंतर निर्वहन करने की जरूरत है. सहारा इंडिया परिवार के प्रति तमाम भ्रांतियां फैलाये जाने के बावजूद संस्था निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. इसका प्रमाण देते हुए उन्होंने मार्च माह से अब तक व्यवसाय में हुई जोरदार वृद्धि का विस्तृत ब्योरा पेश किया. समारोह में सहारा इंडिया परिवार के रांची के जोनल हेड श्री एन.के. पाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर चीफ जनरल मैनेजर श्री अलख सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment