अरबपतियों के 20 शीर्ष ठिकानों में एशियाई के 8 शहर

Last Updated 30 Sep 2014 07:56:37 PM IST

न्यूयार्क अरबपतियों का सबसे बड़ा ठिकाना है. पर एशियाई शहर भी अरबपतियों के प्रमुख ठिकानों के रूप में उभरे हैं.


न्यूयार्क अरबपतियों का सबसे बड़ा ठिकाना (फाइल फोटो)

वास्तव में दुनिया में अरबपतियों के 20 शीर्ष शहरों में से 8 एशियाई शहर हैं. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

वेल्थ एक्स तथा यूबीएस बिलियनेर सेन्सस 2014 के अनुसार एशिया में अरबपतियों की आबादी काफी तेजी से बढ़ रही है. यही नहीं अरबपतियों की संपत्तियों में जो कुल बढ़ोतरी हुई है उसमें से 30 फीसद इस क्षेत्र से आया है.

इस सूची में शामिल 8 एशियाई शहरों में हांगकांग में 82 अरबपति हैं. इसके बाद बीजिंग में 37, सिंगापुर में 32, मुंबई में 28, तोक्यो में 26, शेन्जेन में 25, शांगहाए में 21, ताइपे में 21, सोल में 20 और बैंकॉक में 17 अरबपति रहते हैं. 2014 में एशिया में अरबपतियों की संख्या 560 रही. इनकी कुल परिसंपत्ति 1,410 अरब डालर है. पिछले साल एशिया में 508 अरबपति थे जिनकी कुल परिसंपत्ति 1,188 अरब डालर थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सूची में शामिल 8 एशियाई शहरों में अरबपतियों की कुल संपदा 821 अरब डालर है. यह वैश्विक स्तर पर अरबपतियों की कुल संपत्ति का 11 प्रतिशत बैठता है. 

इसमें बताया गया है कि दुनिया के 34 प्रतिशत यानी 2,325 अरबपति इन 20 शहरों में रहते हैं. हालांकि, अमेरिका में सबसे ज्यादा 571 अरबपति हैं, लेकिन इस सूची में सिर्फ न्यूयार्क (103) और लॉस एंजिल्स (25) ही शामिल हो पाए हैं.

सूची में शामिल अन्य शहरों में साउ पाउलो में 36 अरबपति हैं. यह शहर सूची में छठे स्थान पर है. दुबई 34 अरबपतियों के साथ आठवें और जिनीवा 23 अरबपतियों के साथ 15वें स्थान पर है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment