गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसक्स 431 अंक टूटा

Last Updated 23 Sep 2014 05:41:26 PM IST

शेयर बाजार में एफआईआई निवेशकों की बिकवाली की वजह से चौतरफा दबाव देखने को मिला है.


गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार (फाइल फोटो)

सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखी तो वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी खूब पिटाई हुई है. हालांकि आज बाजार में 5वां सबसे बड़ा टर्नओवर हुआ. बाजार में आज 6.2 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ.

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं. आज रियल्टी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई. बीएसई का रियल्टी इंडेक्स करीब 5 फीसदी टूटकर बंद हुआ है.

वहीं ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, मेटल और फार्मा शेयरों में भी जमकर बिकवाली दिखी. बीएसई के सभी इंडेक्स 0.5-5 फीसदी के आसपास गिरकर बंद हुए हैं. 8 जुलाई 2014 के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 26744 तक टूटा, तो निफ्टी ने 8008.1 का निचला स्तर छूआ.

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 431 अंक यानि 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 26775.7 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 129 अंक यानि 1.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 8017.5 के स्तर पर बंद हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment