सोना और चांदी में गिरावट,खरीदने का अच्छा मौका

Last Updated 22 Sep 2014 04:15:58 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी में आयी गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 120 रुपये उतरकर 26850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.


सोना

वहीं चांदी 450 रुपये नीचे 39250 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.

लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कारोबार के दौरान सोना 0.1 प्रतिशत फिसलकर 1214.84 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1.20 डॉलर गिरकर 1215.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. सिंगापुर में सोना हाजिर 0.60 प्रतिशत उतरकर 1208.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपेक्षित समय से पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से दोनों कीमती धातुओं पर दबाव कायम है.

उनका कहना है कि आने वाले दिनों में सोने में और कमी आयेगी क्योंकि अमेरिकी शेयर बाजार में अर्थव्यवस्था में सुधार के प्रति विश्वास बढ़ा है और माना जा रहा है कि ब्याज दर जल्द बढ़ायी जा सकती है.

इस दौरान चांदी पर भारी दबाव देखा गया. लंदन में यह 0.8 प्रतिशत लुढकक़र 17.71 डॉलर प्रति औंस पर उतर गयी.

कारोबार के दौरान यह जून 2010 के बाद के न्यूनतम स्तर 17.30 डॉलर प्रति औंस तक भी फिसली. जबकि सिंगापुर में यह 0.3 प्रतिशत गिरकर अगस्त 2010 के बाद के न्यूनतम स्तर पर 17.78 डॉलर प्रति औंस बोली गयी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment