करदाताओं के लिये उन्नत वेबसाइट का शुभारंभ करेंगे वित्तमंत्री

Last Updated 21 Sep 2014 10:46:48 PM IST

करदाता अब कर रिटर्न दाखिल करने और या पैन कार्ड के लिये आवेदन देने समेत आयकर संबंधी कार्य एक ही वेबसाइट से कर सकेंगे.


वेबसाइट

वित्तमंत्री अरुण जेटली इस उन्नत वेबसाइट का शुभारंभ करेंगे.

अधिकारियों के अनुसार आयकर विभाग की मौजूदा वेबसाइट..डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इनकमटैक्सइंडिया.गाव.इन..का उन्नत संस्करण अब आयकर विभाग द्वारा पेश की गयी सभी गतिविधियों तथा ऑनलाइन सेवाओं के लिये ‘एकल खिड़की’ के रूप में काम करेगा.

वेबसाइट इस्तेमाल करने वालों के अनुकूल और बेहतर होगी.

एक अधिकारी ने बताया, ‘नई वेबसाइट को उन्नत बनाया गया है और इसमें कई विशेषताएं हैं. साथ ही यह उपयोक्ताओं के अनुकूल है.

करदाता आयकर रिटर्न ऑनलाइन भर सकेंगे और इस पोर्टल के जरिये पैन के लिये आवेदन कर सकते हैं जबकि अबतक यह सुविधा विभाग की दूसरी वेबसाइट पर उपलब्ध थी.

जेटली कल इस पोर्टल को पेश करेंगे.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment