सोना गिरावट के साथ 16 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

Last Updated 19 Sep 2014 03:44:54 PM IST

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत साढ़े आठ महीने के न्यूनतम स्तर तक लुढ़कने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 440 रुपये लुढ़ककर 27010 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.


सोना

यह पिछले साल मई के बाद सोने का न्यूनतम स्तर है. वहीं चांदी 100 रुपये गिरकर तीन महीने से ज्यादा के न्यूनतम स्तर पर 40900 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई.

सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.03 प्रतिशत गिरकर 1224.80 डॉलर प्रति औंस रहा जो इस साल 02 जनवरी के न्यूनतम स्तर के आसपास है. अमेरिकी सोना वायदा भी 0.12 प्रतिशत नीचे 1225.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया.

डीलरों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं करने के संकेत और अमेरिका में जारी मजबूत आर्थिक आंकड़ों की बदौलत सोने में गिरावट का रुख बना हुआ है.

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी भी 0.05 प्रतिशत गिरकर 18.48 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया और सोना स्टैंडर्ड 440 रुपये टूटकर पिछले वर्ष 24 मई के बाद के निचले स्तर 27010 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. हालांकि गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह गत दिवस के 24400 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर स्थिर रही.

औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी भी 100 रुपये की गिरावट के साथ इस वर्ष 10 जून के बाद के न्यूनतम स्तर 40900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

इसके साथ ही चांदी वायदा भी 200 रुपये फिसलकर 40870 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई. इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली में टिकाव कायम रहा.

सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर पीली धातु के साढ़े आठ महीने के निचले स्तर पर आने से सोने में बड़ी गिरावट देखी जा रही है.

इसके साथ ही चांदी में भी कमजोर रुझान रहा. आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं की कीमत का यही रुख रहा तो घरेलू बाजार में भी इनके और नीचे आने की उम्मीद है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment