मेक इन इंडिया अभियान से देश में निवेश लाएंगे नरेंद्र मोदी

Last Updated 19 Sep 2014 10:10:16 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 सितंबर को अपने महत्वकांक्षी अभियान मेक इन इंडिया की शुरुआत करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इन दौरान कई भारतीय और विदेशी उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है.

इसका मकसद भारत को ग्लोबल मैनुफैक्चरिंग हब बनाना है.

एक अधिकारी ने बताया कि विज्ञान भवन में होने वाले प्रोग्राम में सैकड़ों भारतीय और विदेशी सीईओ मौजूद रहेंगे.

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने पहले भाषण में मोदी ने ‘कम, मेक इन इंडिया’ का नारा देते हुए दुनिया भर के उद्योगपतियों से भारत में उत्पादन करने को कहा था.

ज्यादा सफल बनाने के लिए यह अभियान एक साथ मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु समेत कई राज्यों में शुरू किया जाएगा.

इस अभियान को उन देशों में भी शुरू किया जाएगा, जिनका राष्ट्रीय मानक समय भारत से मिलता है.

इस कदम का मकसद देश में बड़े पैमाने पर रोजगार बढ़ाने करने के अलावा व्यापार तथा इकॉनोमी को बढ़ाना है.

गौरतलब है कि एनडीए सरकार के गठन के बाद से भारत में कई विदेशी कंपनियों ने खासकर गुजरात में अपने उद्योग को बढ़ाने की बात कही है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment