इंद्रा नूयी फॉर्च्यूनर की ताकतवर कारोबारी महिलाओं की सूची में तीसरे स्थान पर

Last Updated 18 Sep 2014 11:24:41 PM IST

पेप्सिको की भारत में जन्मी मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नूयी को फॉर्च्यूनर की दुनिया की सबसे ताकतवर कारोबारी महिलाओं की सूची में तीसरे स्थान पर रखा गया है.


इंद्रा नूई (फाइल फोटो)

2014 की इस सूची में नूयी एकमात्र भारतीय महिला हैं. इस सूची में शीर्ष पर आईबीएम की चेयरमैन एवं सीईओ गिनी रोमेटी और दूसरे स्थान पर जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बारा हैं.

फॉर्च्यूनर ने कहा है कि इस सूची में शामिल लगभग आधी महिलाएं बड़ी-बड़ी कंपनियां चला रही हैं, जो एक रिकार्ड है. सभी अपने कारोबार या कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत कर रही हैं. 58 वर्षीय नूयी पिछले साल इस सूची में दूसरे स्थान पर थीं.

सूची में शीर्ष पर रोमेटी हैं जो तीसरी बार पहले स्थान पर रही हैं. उनकी नई प्रौद्योगिकी में निवेश की रणनीति अच्छे नतीजे दे रही है.

जनरल मोटर्स की बारा ने सूची में लंबी छलांग लगाई है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.

पिछले साल वह इस सूची में 29वें स्थान पर थीं. सूची में रक्षा और वैमानिकी क्षेत्र की कंपनी लॉकहीड मार्टिन की सीईओ एवं अध्यक्ष मेरिलिन ह्यसन चौथे, बायोसाइंस कंपनी ड्यूपॉन्ट की सीईओ एलन कुलमैन पांचवें और ह्यूलेट पैकार्ड की चेयरमैन एवं सीईओ मेग वाइटमैन छठे स्थान पर हैं.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment