ई-रिक्शा मामला: गडकरी ने आप से कहा, गरीबों का हित सर्वोपरि

Last Updated 16 Sep 2014 05:24:30 PM IST

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि सरकार के लिये ई-रिक्शा के मामले में नया दिशानिर्देश को अंतिम रूप देते समय गरीबों का हित सर्वोपरि होगा.


नितिन गडकरी से मिले अरविंद केजरीवाल

मंत्री ने यह बात आम आदमी पार्टी नेता तथा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में उनसे मिलने आये प्रतिनिधिमंडल से यह बात कही.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, \'\'आप के प्रतिनिधिमंडल से मिला, उन्हें ई-रिक्शा के नियमन के लिये सरकार की तरफ से उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी दी.\'\'

\"\"मंत्री ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल तथा आप प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि राजग सरकार के लिये गरीबों का हित सर्वोपरि है.

गडकरी ने कहा कि उन्होंने आप प्रतिनिधियों से मंत्रालय की नई अधिसूचना पर प्रतिनिधियों से तर्कसंगत प्रतिक्रिया देने को कहा.

गडकरी ने अपनी पुस्तक \'इंडिया अस्पार्यस\' की एक प्रति दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment