डीडीए की वेबसाइट बहाल, दो दिन में 18 लाख हिट्स

Last Updated 02 Sep 2014 09:33:11 PM IST

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अपनी ऑनलाइन सेवा को बहाल कर लिया है.


बहाल हुई डीडीए की ऑनलाइन सेवा (फाइल फोटो)

विशाल आवासीय योजना को लेकर लोगों के उत्साह के बीच डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट सोमवार को बैठ गई थी.

डीडीए के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को आवासीय योजना पेश किए जाने के बाद वेबसाइट पर 18.25 लाख हिट्स आ चुकी हैं. इस योजना के तहत 25,000 फ्लैटों की पेशकश की गई है.
   
अधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन सेवा को बहाल कर दिया गया है और सर्वर को बढ़ते ट्रैफिक के मद्देनजर अपग्रेड किया गया है. यह वेबसाइट डीडीए.ओआरजी.इन सोमवार को बैठ गई थी.

योजना की शुरआत में ही पांच लाख से अधिक हिट होने के बाद कुछ ही घंटे में साइट बैठ गई.
   
डीडीए के निदेशक सिस्ट्र वी.एस. तोमर ने कहा, ‘‘योजना शुरू होने के दिन हमें 11 लाख हिट मिले. अन्य दिनों में हमारी वेबसाइट को आमतौर पर 2.5 से 3,000 ऑनलाइन उपयोक्ता मिलते रहे हैं. कुल मिलाकर पहले दो दिन में हमें 18.25 लाख हिट मिले’’.
   
तोमर ने कहा कि ऑनलाइन सेवाओं को बेहतर रखने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीडीए ने अपने सर्वर को अपग्रेड करने के लिये प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment