PM मोदी के जापान प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हुए अंबानी

Last Updated 30 Aug 2014 08:32:27 PM IST

दुनिया के सबसे अमीर ऊर्जा कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हुए.


रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)

सरकारी सूत्रों ने बताया कि अंबानी मोदी की भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर की पहली महत्वपूर्ण द्विपक्षीय यात्रा के दौरान उनके साथ जाने वाले उद्योगपतियों के समूह में शामिल होने वाले थे लेकिन उन्होंने इस संबंध में अपनी असमर्थता जताई.

हालांकि, सूत्रों ने इसकी कोई वजह नहीं बताई लेकिन आरआईएल के प्रवक्ता ने भी इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की.

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी, भारती एंटरप्राइजेज के सुनील भारती मित्तल, एस्सार समूह के प्रमुख शशि रईया, विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी और आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर उन उद्योगपतियों में शामिल हैं जो 1 सितंबर को होने वाली भारत-जापान व्यावसायी मंच में भागीदारी करने तोक्यो जाएंगे.

इस मंच के सह अध्यक्ष भारत फोर्ज के अध्यक्ष बाबा कल्याणी हैं.

व्यावसायी शिष्टमंडल के अन्य सदस्यां में मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव, बायोकॉन की किरण मजुमदार शॉ और ओएनजीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दिनेश के सर्राफ शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि मोदी शनिवार को क्योतो पहुंचे हैं लेकिन शिष्टमंडल के सदस्य रविवार अपराह्न तक तोक्यो पहुंचेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment