खुशखबरी..पेट्रोल 1.82 रुपये हुआ सस्ता वहीं डीजल हुआ 50 पैसे महंगा

Last Updated 30 Aug 2014 08:12:25 PM IST

पेट्रोल के दाम में 1.82 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई है. पेट्रोल के दाम में इस महीने यह तीसरी कटौती है.


पेट्रोल 1.82 रुपये सस्ता, डीजल 50 पैसे महंगा

लेकिन, डीजल का दाम 50 पैसे लीटर बढ़ा दिया गया.तेल कंपनियों के अनुसार नई कीमतें शनिवार मध्य रात्रि से प्रभावी होंगी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम घटने के साथ ही पेट्रोल के दाम 1.51 रुपये प्रति लीटर कम कर दिये गये. स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्यवर्धित कर (VAT) सहित दिल्ली में पेट्रोल 1.82 रुपये लीटर सस्ता होगा.

दिल्ली में अब पेट्रोल रविवार से 68.51 रुपये लीटर होगा जो इस समय 70.33 रुपये लीटर है.

जनवरी 2013 के फैसले के अनुरूप डीजल कीमतों को 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है. इस फैसले में तय किया गया था कि डीजल के दाम में तब तक वृद्धि की जाये जब तक कि इसकी खुदरा दरें इसकी वास्तविक लागत के बराबर नहीं हो जातीं.

 वैट को समायोजित करने के बाद दिल्ली में यह वृद्धि 57 पैसे बैठती है. कल से दिल्ली में डीजल की कीमत 58.97 रुपये प्रति लीटर होगी जो मौजूदा समय में 58.40 रुपये लीटर है.

नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद पेट्रोल की कीमतों में यह तीसरी कटौती है.

सरकार ने जून 2010 में पेट्रोल के मूल्य निर्धारण को प्रशासनिक नियंत्रण  से मुक्त कर दिया था और उसके बाद से इसकी कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा की जाती है और घटबढ होती है. लेकिन अक्सर इसमें वृद्धि ही होती है.

सरकार ने जनवरी 2013 में डीजल पर सब्सिडी समाप्त करने के उद्देश्य से इसकी कीमतों में प्रति महीने 50 पैसे की बढोतरी करने की छूट तेल विपणन कंपनियों की दी थी.

उसके बाद से हर महीने डीजल की कीमतों में वृद्धि की जाती है. इस बढ़ोतरी के बाद तेल विपणन कंपनियों को डीजल पर 1.33 रुपये प्रति लीटर का नुकसान होगा.

इस कटौती के बाद देश के चार महानगरो में पेट्रोल की कीमत इस प्रकार हो जायेगी.

महानगर.. पुरानी कीमत... नयी कीमत .रूपये प्रति लीटर में .

दिल्ली...70.33.......68.51

मुंबई....78.32.......76.50

कोलकाता.78.03.......76.21

चेन्नई ....73.47.......71.65









 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment