जन धन योजना में खुले 1.84 करोड़ खाते, बैंक हर शनिवार लगाएंगे शिविर

Last Updated 30 Aug 2014 09:58:08 AM IST

बैंक प्रत्येक शनिवार को सुबह 8 से रात 8 बजे तक जन धन शिविर लगाएंगे.


जन धन योजना

बैंक यह कवायद बैंकिंग सुविधाओं से वंचित लोगों तक पहुंचे के लिए कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री जन योजना के तहत तक 1.84 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं.

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा, ‘यह फैसला किया गया है कि बैंक साप्ताहिक आधार पर जन धन शिविर आयोजित करेंगे. प्रत्येक शनिवार को सुबह 8 से रात 8 बजे तक शिविर लगाया जाएगा, जिससे बैंकिंग सुविधाओं से वंचित परिवारों तक इन्हें पहुंचाने का लक्ष्य समय पर पूरा किया जा सके.’

बयान में कहा गया है कि ऐसे लाभार्थी जिनके पहले से बैंक खाते हैं उन्हें भी एक लाख रुपये के दुर्घटना बीमा और 30,000 रुपये के जीवन बीमा कवर का लाभ मिलेगा. उन्हें इसके लिए अपने बैंक की शाखा से 26 जनवरी, 2015 से पहले रुपे कार्ड लेना होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल प्रधानमंत्री जन धन योजना का शुभारंभ किया था.

वित्तीय समावेशी की इस विशाल योजना के तहत 7.5 करोड़ बैंकिंग सुविधाओं से वंचित परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

बयान में कहा गया है कि कल देशभर में 70,000 से अधिक शिविरों का आयोजन किया गया और 1,84,68,000 बैंक खाते खोले गए.

इस योजना के तहत बैंकिंग सुविधा से वंचित हर परिवार के एक व्यक्ति का खाता होगा और उसके साथ रुपे डेबिट कार्ड मिलेगा. इसमें 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर भी होगा. यदि बैंक खाता 26 जनवरी, 2015 तक खोला जाता है, तो 30,000 रुपये का जीवन बीमा कवर भी मिलेगा.

वित्त मंत्रालय ने कहा है कि अतिरिक्त जीवन बीमा कवर के तौर तरीकों पर वित्तीय सेवा विभाग काम कर रहा है.
 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment