मलेशिया एयरलाइंस 6,000 कर्मचारियों की करेगी छंटनी

Last Updated 29 Aug 2014 03:54:53 PM IST

मलेशिया एयरलाइंस अपनी घोषित कायकल्प योजना के एक हिस्से के तहत 6,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी.


मलेशिया एयरलाइंस (फाइल फोटो)

एयरलाइंस अपने दो-दो विमानों के हादसे से प्रभावित अपने ब्रांड की पुरानी प्रतिष्ठा को फिर से बहाल करने के प्रयास  में लगी है.

कंपनी अपने कर्मचारियों में करीब 30 प्रतिशत की कमी करेगी जबकि उसके मौजूदा कर्मचारियों की संख्या 20,000 है.

विमानन कंपनी में 69 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली राष्ट्रीय निवेश कंपनी खजाना नेशनल ने कहा कि कायाकल्प योजना में एक नयी कंपनी की स्थापना भी शामिल होगी जो मौजूदा मलेशिया एयरलाइंस के कारोबार और छंटनी के बाद बचे कर्मचारियों का अधिग्रहण करेगी.

विमानन कंपनी में आमूलचूल बदलाव और नये निवेश पर 1.9 अरब डालर का खर्च आयेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment