इकोनॉमी में दो वर्षों में दिखेगा मोदी इफेक्ट

Last Updated 29 Aug 2014 12:31:19 PM IST

आने वाले दिनों में नरेंद्र मोदी के गुड गवर्नेंस का असर देश की इकोनॉमी पर दिखने लगेगा.


नरेंद्र मोदी

जानकारों की मानें तो अर्थव्यवस्था पर मोदी इफेक्ट के जल्द दिखने की उम्मीद है. उनके अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था जून में खत्म हुई तिमाही में दो साल का सबसे तेज विकास दर्ज कर सकती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने यह वादा किया था कि उनकी सरकार आने के बाद व्यापार करना आसान हो जाएगा, इसके लिए संस्तुति जल्द मिलेंगी और टैक्स पॉलिसी भी आसान की जाएगी.

करीब चालीस इकोनॉमिस्ट्स की ओर से किए गए पोल के मुताबिक यह पूर्वानुमान लगाया गया है कि अप्रेल से जून के बीच विकास दर 5.3 प्रतिशत तक उठी होगी. पिछली तिमाही में यह 4.6 प्रतिशत थी.

मोदी यह अच्छी तरह जानते हैं कि युवाओं को रोजगार देने और देश में से गरीबी को दूर करने के लिए विकास दर को उठाना बेहद जरूरी है.

जीडीपी के आंकड़ों में सुधार सरकार की तरफ से उठाए कदमों के चलते देखा जा रहा है. इसमें कैपिटल इनवेस्टमेंट और डिमांड बढ़ाना शामिल हैं.

मोदी ने सत्ता में आते ही टैक्स लिटिगेशंस कम करने, रेलवे और डिफेंस में विदेशी निवेश को बढ़ाने और तमाम तरह के रेगुलेटरी अप्रूवल्स का काम तेज किया है.

विदेशी निवेश के भारत में आने से भारतीय शेयर्स की परफॉर्मेंस सुधरी है.
 

 

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment