देना बैंक और ओबीसी में हुआ एफडी घोटाला,सीबीआई करेगी जांच

Last Updated 20 Aug 2014 11:45:47 AM IST

देश के दो बड़े बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और देना बैंक में 425 करोड़ रुपये से ज्यादा का एफडी घोटाला सामने आया है.


सीबीआई

ओबीसी के सीएमडी एसएल बंसल ने बैंक में घोटाले की बात मानी है. एसएल बंसल ने दावा किया है कि बैंक ने 180 करोड़ रुपये में से 100 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है.

सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय को शक है कि देना बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के मुंबई की शाखाओं में लगभग 436 करोड़ रुपये के फंड का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.

अब यहां पर फॉरेंसिक ऑडिट का आदेश दिया गया है और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के केस को सीबीआई को सौंप दिया गया है.

ओबीसी के सीएमडी एसएल बंसल ने बताया कि बैंक ने खुद ही सीबीआई को जांच सौंपी है.

साथ ही बैंक बाकी के 70 करोड़ रुपये की वसूली करने का प्रयास कर रही है.

एसएल बंसल ने माना कि ब्रांच स्तर पर कुछ गलतियां हुई हैं.

ब्रांच से लेकर क्षेत्रीय कार्यालय तक के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

बैंक में गड़बड़ी की घटना का खुलासा सीबीआई जांच के बाद ही हो सकेगा.
 

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment