सेंसेक्स लुढ़ककर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा

Last Updated 01 Aug 2014 06:04:18 PM IST

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 414 अंक की भारी गिरावट के साथ 25,480.84 अंक पर बंद हुआ.


शेयर बाजार

पिछले तीन सप्ताह में किसी एक दिन में यह सबसे बड़ी गिरावट है.

विदेशी बाजारों में नरम रूख के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों की बिकवाली से बाजार में गिरावट दर्ज की गयी.

तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कमजोर होकर 25,753.92 के स्तर पर खुला और बिकवाली दबाव में 25,459.13 तक गिर गया था. बाद में यह हल्का उबर कर 414.13 अंकों की गिरावट के साथ 25,480.84 के स्तर पर बंद हुआ.

8 जुलाई के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है. उस दिन रेल बजट के बाद शेयर में 518 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी.

सेंसेक्स में पिछले कारोबारी सत्र में 192.45 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी. इस सप्ताह कुल मिलाकर सेंसेक्स में 646 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी.

इस बीच, 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 118.70 अंकों की गिरावट के साथ 7,602.60 के स्तर की गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,716.70 और 7,593.90 अंक के दायरे में रहा.

कोटक सिक्योरिटीज के दीपेन शाह ‘प्राइवेट क्लाइंट ग्रुप रिसर्च के प्रमुख’ ने कहा, ‘विदेशी बाजारों की कमजोरी तथा भू-राजनीतिक तनाव बाजार की धारणा पर भारी पड़े जबकि देश के बुनियादी ढांचा उद्योग के ‘जून के’ आंकड़े अच्छे रहे हैं.

बुनियादी ढांचा उद्योग के जून के आकड़ों में वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत दिखायी गयी.

एचएसबीसी पीएमआई सर्वे के अनुसार भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि जुलाई में 17 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है.

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी समेत 25 में गिरावट में गिरावट दर्ज की गयी. केवल 5 लाभ में रहे.
   



 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment