वित्तीय समावेश अभियान शुरु करेंगे मोदी : जेटली

Last Updated 31 Jul 2014 09:09:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्तीय समावेश के लिए सरकार के अभियान की शुरुआत करेंगे.


जेटली

इससे बैंकिंग सेवाओं की पहुंच से दूर 7.5 करोड़ परिवारों के पास कम से कम दो बैंक खाते सुनिश्चित हो सकेंगे.

सरकारी बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि सभी तरह के फोन से मोबाइल बैंकिंग सुविधा देने के भी प्रयास किए जाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘सरकार का इरादा एक मिशन के तौर पर अभियान शुरू करने का है.. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री करेंगे और फिर पूरे देश में वित्तीय समावेश के लिए एक अभियान चलाया जाएगा.’

वित्तीय समावेश की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा करते हुए जेटली ने कहा कि कुछ इलाकों में जहां शाखाएं खोलना संभव है, नियमित शाखाएं खोली जाएंगी, लेकिन जहां यह संभव नहीं है, एक या दो लोगों द्वारा चलाई जाने वाली शाखाएं खोली जाएंगी.’

उन्होंने कहा कि इस स्तर से नीचे कियोस्क लगाए जाएंगे और इसके भी नीचे एक स्तर होगा जहां एटीएम लगाए जाएंगे और बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के जरिए लोगों से संपर्क किया जाएगा.

जेटली ने कहा, ‘इस अभियान का उद्देश्य जहां तक संभव हो सके, प्रत्येक परिवार तक पहुंच स्थापित करना और प्रत्येक परिवार में कम से कम दो बैंक खाते सुनिश्चित करना है.’

‘वर्तमान में, बैंकिंग व्यवस्था तक करीब 58.59 प्रतिशत लोगों की पहुंच है और करीब 7.5 करोड़ परिवार अब भी पहुंच से दूर हैं.’

वित्तमंत्री ने बैठक के दौरान मोबाइल टेलीफोनी बैंकिंग का विस्तार करने की संभावना तलाशने पर भी चर्चा की. वर्तमान में, इसे स्मार्टफोन पर उपलब्ध कराया जा सकता है और हर तरह के फोन पर इसे उपलब्ध कराने के प्रयास चल रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘अगले दो साल में हमें इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति होने की उम्मीद है. संपर्क के लिए अंतिम इकाई गांव नहीं, बल्कि व्यक्ति होगा.’

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment