डीजल हुआ 50 पैसे महंगा,पेट्रोल 1.09 रुपए सस्ता

Last Updated 31 Jul 2014 06:47:47 PM IST

वाहन चालकों को राहत देते हुए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.09 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है.


डीजल

वहीं डीजल के दामों में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है. डीजल के दामों में बढ़ते घाटे को कम करने के लिए कंपनियां बढ़ोतरी जारी किए हुए हैं.

नई दरें रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी.

कंपनियों ने दाम कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते किया है.

वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पर महंगाई पर लगाम लगाने का दबाव बढ़ता जा रहा था.क्योंकि सब्जी समेत लगभग सभी चीजों के दामों में बढ़ोतरी हो रही थी.

ऑयल मार्केटिंग करने वाली सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने यह जानकारी देते हुये बताया कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमतो में वैट सहित 1.09 रुपये की कमी की गयी है जबकि देश के शेष हिस्सों में इस पर वैट अलग से कम किया जायेगा.

इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.51 रुपये प्रति लीटर रह गयी है.

कंपनी ने कहा कि एक पखवाड़े में तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमी आयी है. हालांकि घरेलू स्तर पर इस दौरान रुपये पर दबाव बना है.

कंपनी ने कहा है कि डीजल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी किये जाने के सरकार के निर्देश के अनुरूप इसमें 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है.

अब दिल्ली में इसकी कीमत वैट सहित 58.40 रुपये प्रति लीटर हो जायेगी.




 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment