बैंक ऑफ बड़ौदा में हिताची ने लगाए कैश रिसाइकल एटीएम

Last Updated 28 Jul 2014 09:06:47 PM IST

जापानी कंपनी हिताची ने बैंक ऑफ बड़ौदा को ऐसे ‘कैश रिसाइक्लिंग एटीएम’ उपलब्ध कराए हैं जो उनमें जमा नकदी को निकासी के लिए सुलभ करा देते हैं.




बैंक ऑफ बड़ौदा

कंपनी का कहना है कि भारत में इस प्रकार के एटीएम का इस्तेमाल पहली बार हो रहा है.

हिताची--ओमरान टर्मिनल साल्यूशंस, कार्प. ने कहा कि बैंक को इसका काफी लाभ होगा.

इससे एटीएम में जमा किये गये धन का वहीं से निकासी में इस्तेमाल हो सकेगा. जाहिर है कि इससे एटीएम मशीन में जल्दी-जल्दी नकदी भरने की जरूरत नहीं होगी.

हिताची की विज्ञप्ति के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा हालांकि 2013 से ही हिताची के ‘कैश रिसाइक्लिंग एटीएम की 100 यूनिट लगवा चुका है लेकिन अब तक ये एटीएम केवल एकमुश्त बंडल नोट ही स्वीकार करते रहे हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा और हिताची ने मिलकर प्रणाली को उन्नत बनाया और अब यह किसी भी तरह की नकदी की रिसाइक्लिंग कर सकते हैं.

हिताची ओमरान टर्मिनल सॉल्यूशंस कार्प. के वैश्विक बिजनेस के महाप्रबंधक कोकीची मुरयामा ने कहा, ‘भारतीय बाजार में 2000 में कदम रखने के बाद से ही हम लगातार इस प्रयास में लगे हैं कि नकद जमा करने के सबसे सही साधन की परिकल्पना को साकार करें.’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment