खुशखबरी! 31 जुलाई से एक रुपए सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल पर होगी बैठक

Last Updated 28 Jul 2014 06:03:20 PM IST

वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर आयी है.ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल के दाम घटाने की तैयारी में हैं.


डीजल

सूत्रों के अनुसार यह कटौती एक रुपए प्रति लीटर की दर से होगी और आगामी 31 जुलाई से लागू की जाएगी.

वहीं दूसरी ओर राज्यों में लगने वाले विभिन्न शुल्कों के कारण डीजल के दाम में सात रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि को देखते हुए केंद्र ने 12 राज्यों की बैठक बुलाई है ताकि उन्हें शुल्क घटाने तथा कीमतों में कमी लाने को मनाया जा सके.

इन राज्यों में डीजल पर चुंगी व प्रवेश शुल्क सहित अन्य राज्य विशेष शुल्क सबसे अधिक हैं.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में डीजल की कीमत 57.84 रुपये प्रति लीटर है जबकि मुंबई में 66.01 रुपये और बाकी महाराष्ट्र में 65.99 रुपये लीटर.

कीमतों में यह अंतर विशेषकर डीजल पर ऊंचे स्थानीय करों या वैट तथा चुंगी व प्रवेश शुल्क आदि राज्य करों की वजह से है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघीय सहकार के प्रशासनिक मॉडल की राह पर चलते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के निर्देश पर मंत्रालय ने राज्यों के साथ परामर्श प्रक्रिया शुरू की है. इस मॉडल में राज्यों को केंद्र के साथ बराबर का भागीदार माना गया है.

उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने नौ जुलाई को इस बारे में राज्य सरकारों को पत्र लिखा था और अब राज्यों की बैठक बुलाई है ताकि उन्हें समान कराधान प्रणाली तथा राज्य स्तर पर लगने वाले अनेक करों को समाप्त करने को मनाया जा सके.

यह बैठक असम, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तराखंड तथा केरल के अधिकारियों के साथ 30-31 जुलाई को बुलाई गई है.

वहीं महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल व उत्तरप्रदेश के अधिकारियों के साथ यह बैठक 5-6 अगस्त को होगी.
  
 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment