हिंदी में वेबसाइट डोमेन नेम 15 अगस्त से मिलेगा

Last Updated 28 Jul 2014 05:51:50 PM IST

देवनागरी लिपि में किसी वेबसाइट के डोमेन नेम का पंजीकरण अगले महीने से कराया जा सकेगा.


वेबसाइट

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया के सीईओ गोविंद ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा,‘हिंदी स्क्रिप्ट ‘देवनागरी लिपि’ में डोमेन ‘वेबसाइट’ नाम की बुकिंग 15 अगस्त से प्रस्तावित है जो कि उच्च अधिकारियों से मंजूरी पर निर्भर करेगी. प्रत्येक डोमेन नेम का शुल्क 350 रुपये होगा और हिंदी स्क्रिप्ट में शीर्ष स्तरीय डोमेन ‘टीएलडी’ डॉट भारत होगा.’

हिंदी स्क्रिप्ट में डोमेन नेम का एक्सटेंशन डांट काम या डाट नेट के बजाय ‘डाट भारत’ होगा.

उन्होंने कहा कि डोमेन नेम के पंजीकरण में लगी कंपनियां भी हिंदी स्क्रिप्ट वाले डोमेन नेम का पंजीकरण कर सकती हैं.

उन्होंने कहा कि शुरू के दो महीने में यह उन कंपनियों के लिए होगा जिनके पास कॉपीराइट या ट्रेड मार्क है. इसके बाद यह सभी के लिए उपलब्ध होगी.

उन्होंने कहा कि सब-डोमेन का पंजीकरण 250 रुपये ‘प्रत्येक’ में किया जा सकेगा.
 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment