जयपुरिया समूह सिंगापुर में दक्षिण भारतीय व्यंजनों की रेस्तरां श्रृंखला शुरू करेगा

Last Updated 28 Jul 2014 03:16:25 PM IST

भारतीय अरबपति रवि जयपुरिया अगले साल सिंगापुर के वांगो में दक्षिण भारतीय व्यंजनों की रेस्तरां श्रृंखला वाला रेस्त्रां खोलने की योजना बना रहे हैं.


FILE PHOTO

आरजे कार्प के चेयरमैन ने कहा, ‘‘बहुत सारी भारतीय कंपनियां यहां अपना आधार बना रही हैं.’’

आरजे कार्प के पास पश्चिमी खान-पान की श्रंखला कारोबार कंपनियों जैसे पिज्जा हट, केएफसी आदि की भारतीय फेंचाइजी है. यह दुनिया में पेप्सी की शीर्ष तीन बॉटलर्स में से है.

हाल में सिंगापुर के स्थायी नागरिकता हासिल करने वाले जयपुरिया ने कहा, ‘‘हालांकि छोटा सा आधार बनाना भी मुश्किल है लेकिन हम दक्षिण एशियाई देशों में कारोबार करने के लिए सिंगापुर को अपना मुख्यालय बनाने पर विचार कर रहे हैं. हम दक्षिण एशियाई देशों के कारोबार में यही से विस्तार करेंगे.’’

सिंगापुर में अन्य प्रकार के कारोबार तलाशने वाली कंपनी के प्रमुख ने कहा, ‘‘यह बहुत संभावना वाला बाजार है और यह हमारे लिए विशेष केन्द्र बन सकता है.’’


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment