गोवा में पेट्रोल, डीजल होगा महंगा

Last Updated 25 Jul 2014 05:05:11 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने घोषणा की कि राज्य में एक अगस्त से पेट्रोल की दर 2 रुपये और डीजल की दर एक रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएगी.


डीजल

उन्होंने विधानसभा में कहा, ‘जब राज्य में नयी सरकार ने कार्यभार संभाला था तो हमने पेट्रोल के दाम में 11 रुपये तक की कमी की थी. लेकिन अब इन्हें बढ़ाने का समय आ गया है.’

इस वृद्धि से प्रति माह 7 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा.

मनोहर ने कहा, ‘हम इस धन का उपयोग ढांचागत विकास में करेंगे. इस वृद्धि से कोष में सालाना 84 करोड़ रुपये जमा होंगे.’

गौरतलब है कि देश के अन्य शहरों से गोवा में डीजल और पेट्रोल के रेट कम थे. इस वजह से सरकार को राजस्व की हानि हो रही थी.



 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment