जून में महंगाई दर घटकर 5.43 फीसद हुई

Last Updated 14 Jul 2014 04:37:59 PM IST

सब्जियों की कीमतों में गिरावट आने से जून में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर घटकर 5.43 प्रतिशत पर आ गई.


सब्जी

यह मई में पांच महीने के उच्चस्तर 6.01 प्रतिशत पर पहुंच थी.

बावजूद इसके आलू, प्याज में तेजी बरकार है.

थोक मूल्य सूचकांक महंगाई के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में सब्जियों की कीमतों में 5.89 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि इस दौरान आलू के दाम सालाना आधार पर 42.51 प्रतिशत और प्याज के दाम में 10.70 प्रतिशत ऊंचे रहे.

अन्य आवश्यक वस्तुओं में चीनी के भाव 2.09 प्रतिशत और खाद्य तेल में सालाना आधार पर 0.75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

इस दौरान सालाना आधार पर महंगी हुई वस्तुओं में फल ‘21.40 प्रतिशत’, दूध ‘10.82 प्रतिशत’, अंडा, मीट व मछली ‘10.27 प्रतिशत’ और चावल के दाम ‘10.24 प्रतिशत’ ऊंचे रहे.

खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में सतत वृद्धि बरकार रही और यह मई में 8.14 प्रतिशत की ऊंचाई पर बनी रही.
 

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment