रेज पावर इन्फो 2014-15 में दो सौर संयंत्र शुरू करेगी

Last Updated 18 Apr 2014 06:12:02 PM IST

सौर बिजली विकास और ईपीसी कंपनी रेज पावर एक्सपर्ट्स ने है कि वह चालू वित्त वर्ष के दौरान दो और सौर बिजली संयंत्र शुरू करेगी.


सोलर पैनल (फाइल फोटो)

रेज पावर इन्फ्रा के निदेशक केतन मेहता ने कहा ‘‘राजस्थान में नागैर में हमारा संयंत्र 2014-15 के अंत तक और आंध्रप्रदेश के मेडक का संयंत्र सितंबर 2014 में चालू हो जाएगा.’’

नागौर संयंत्र 5 मेगावाट और मेडक 25 मेगावाट क्षमता का है.

उन्होंने कहा कि कंपनी मध्यप्रदेश के नीमच में प्रस्तावित सौर पार्क के लिए भूमि अधिग्रहण नहीं कर सकी है.

कंपनी हाल में 14 परियोजनाएं शुरू कर चुकी है. इनकी 56 परियोजनाओं की कुल उत्पादन क्षमता 85 मेगावाट है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment