भारतीय संयंत्र को 3 डालर पर गैस आपूर्ति कर सकता है ईरान

Last Updated 17 Apr 2014 10:35:27 PM IST

ईरान में प्रस्तावित भारत के यूरिया व अमोनिया संयंत्र के लिए ईरान 3 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट की दर पर गैस की आपूर्ति कर सकता है.


राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) व गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (जीएनएफसी) संयुक्त रूप से इस परियोजना पर काम कर रही हैं. इस परियोजना में एक ईरानी कंपनी को भी शामिल किया जाएगा.

इस परियोजना के तहत ईरान के चाहबहार में एक पेट्रोकेमिकल हब स्थापित करने का प्रस्ताव है जिसमें प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल किया जाएगा. परियोजना की अनुमानित लागत करीब 7,000 करोड़ रुपये है.

सूत्रों ने बताया, ‘‘बातचीत अग्रिम चरण में है और ईरानी अधिकारियों की ओर से संकेत मिला है कि वे 3 डालर की दर पर गैस की आपूर्ति कर सकते हैं.’’

प्रस्ताव के मुताबिक, ईरान की सरकार तय दर पर गैस की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी और भारत प्रस्तावित संयंत्र से उर्वरक की संपूर्ण मात्रा उठाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment