वर्ष 2014 में पहली बार 36 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Last Updated 08 Jan 2014 05:13:00 PM IST

बंबई शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट का सिलसिला अब थम गया है.ये 2014 में पहली बार बढ़त के साथ बंद हुआ.


शेयर बाजार

कोल इंडिया की अगुवाई में स्वास्थ्य, सार्वजनिक उपक्रम, धातु, वाहन और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 36 अंक चढ़ गया.

पिछले पांच सत्रों में 485 अंक गंवाने वाला 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 36.14 अंकों की बढ़त के साथ 20,729.38 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 20,688.18 से 20,786.41 अंक के दायरे में रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.35 अंकों की बढ़त के साथ 6,174.60 के स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 6,192.10 भी छुआ. एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 37.24 अंकों के लाभ के साथ 12,375.42 के स्तर पर बंद हुआ.

कोल इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक अगले सप्ताह होने वाली है जिसमें अंतरिम लाभांश के भुगतान पर विचार होगा.

इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 4.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 288.75 रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब, सनफार्मा, गेल इंडिया, बजाज ऑटो व रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त से भी बाजार को फायदा हुआ.

ब्रोकरों ने कहा कि आकर्षक निचले मूल्य पर मजबूत आधार वाले शेयरों में लिवाली से बाजार को बल मिला.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment