सेंसेक्स 70 अंक मजबूत, रुपया 16 पैसे सुधरा

Last Updated 02 Dec 2013 11:54:02 AM IST

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सोमवार के शुरुआती कारोबार में करीब 70 अंक मजबूत हो गया.


सेंसेक्स 70 अंक मजबूत (फाइल)

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान 372 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो सोमवार के शुरुआती कारोबार में 70.67 अंक अथवा 0.34 फीसद के सुधार के साथ 20,862.60 अंक पर पहुंच गया.

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 24.5 अंक अथवा 0.40 फीसद के सुधार के साथ 6,200.65 अंक पर पहुंच गया.

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अर्थव्यवस्था में सुधार के आंकड़ों के बाद कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से सूचकांक में सुधार आया.

रुपया 16 पैसे सुधरा

सितंबर तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था में सुधार के आंकड़ों से फॉरेक्स मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे के सुधार के साथ 62.28 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

फॉरेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि इसके अलावा निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली बढ़ाये जाने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी के रुख से भी रुपये की धारणा में सुधार आया.

फॉरेक्स बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया तीन पैसे कमजोर होकर 62.44 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो सोमवार के शुरुआती कारोबार में 16 पैसे के सुधार के साथ 62.28 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment