2012-13 के लिए नई व्यापार नीति पेश हुई

Last Updated 05 Jun 2012 01:41:10 PM IST

सरकार ने नई विदेश व्यापार नीति पेश की है.इस नीति में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सात सूत्री एजेंडा रखा गया है.


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने नीति की घोषणा करते हुए कहा कि निर्यात को बढाने के लिए कई प्रोत्साहन दिए गए हैं.

ब्याज सब्सिडी योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके दायरे में श्रम आधारित क्षेत्र आएंगे.

वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, हम 2012-13 में निर्यात में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर को कायम रख पाएंगे.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में निर्यात पांच सौ अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य है.

इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. 

शर्मा ने कहा कि अधिक आयात की वजह से 2011-12 में व्यापार घाटा अधिक रहा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था और वैश्विक कारोबार की परीक्षा का समय है.

नीति में निर्यात को बढ़ाने के लिए कई उपायों की घोषणा की गई है.

निर्यातकों के लिए कई प्रकार की रियायतें-निर्यात उत्पादों में वृद्धि और नये बाजारों पर विशेष ध्यान देने पर जोर रहेगा.




 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment