बर्ड फ्लू: नेपाल से मुर्गा आयात पर प्रतिबंध

Last Updated 04 Dec 2011 02:34:13 PM IST

नेपाल में फैले बर्ड फ्लू के मद्देनजर नेपाल से मुर्गे के लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.


सीमा से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के महराजगंज, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर एवं बहराइच जिलों में नेपाल से मुर्गे के लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके मद्देनजर सीमा पर विशेष चौकसी रखी जा रही है.

सूत्रों ने बताया कि हाल में नेपाल सरकार ने भारतीय इलाकों से नेपाल में मुर्गे के लाने पर रोक लगा दी थी.

गौरतलब है कि काठमांडू घाटी के एक पॉल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद 500 मुर्गियों और बतखों को मारा गया है और सैकड़ों अंडे तोड़ दिए गए.

अधिकारियों ने बताया कि पॉल्ट्री फॉर्म में करीब 100 मुर्गियों के मरने के बाद कराई गई प्राथमिक जांच में बर्ड फ्लू के लक्षण नजर आए. उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में पांच सौ मुर्गियों और बतखों को मारा गया है और दर्जनों अंडे तोड़ दिए गए हैं.

बर्ड फ्लू के मद्देनजर ही नेपाल से मुर्गे के लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment