बिहार चुनाव : अब भाजपा स्कूटी के साथ पेट्रोल भी देगी

Last Updated 04 Oct 2015 04:52:43 AM IST

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने पर छात्राओं को स्कूटी के साथ पेट्रोल भी दिया जायेगा.




भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि राज्य में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने पर छात्राओं को स्कूटी के साथ पेट्रोल भी दिया जायेगा.

मोदी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर मैट्रिक एवं इंटर पास करने वाली जिन पांच हजार बालिकाओं को मेरिट के आधार पर स्कूटी दी जायेगी,

उन्हें पेट्रोल के लिए भी राशि दी जायेगी. इसके अलावा उनकी सरकार बीपीएल परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन देगी.

इसके साथ ही सरकार बनने पर सौ करोड़ से ज्यादा के दवा घोटाले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराई जायेगी.

भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा ने अपने दृष्टि पत्र में छात्र-युवाओं के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम तय किए हैं.

सरकार बनने पर उन सभी को प्राथमिकता के आधार पर कार्यान्वित किया जायेगा. यदि हमने स्कूटी देना तय किया है तो किसी और को उसकी पेट्रोल की चिन्ता करने की जरूरत नहीं है. जिन्हें स्कूटी देंगे, उन्हें पेट्रोल के लिए भी राशि प्रदान करेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment