'यह शर्मनाक है, बात करने का भी तरीका होता है...' केएल राहुल को फटकारने वाले संजीव गोयनका पर बरसे शमी

Last Updated 10 May 2024 03:07:02 PM IST

लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम की हार के बाद टीवी कैमरे पर उसके मालिक संजीव गोयनका का कप्तान केएल राहुल पर जमकर भड़ास निकालने को लेकर गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नाराजगी जताई है।


स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल पर सार्वजनिक रूप से भड़ास निकालने वाले संजीव गोयनका पर बरसते हुए कहा है कि लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम की हार के बाद टीवी कैमरे पर उसके मालिक की इस तरह की प्रतिक्रिया के लिये खेलों में कोई जगह नहीं है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ की दस विकेट से हार के बाद राहुल पर बरसते हुए गोयनका की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। शमी इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं।

शमी ने ‘क्रिकबज लाइव’ पर कहा, ‘‘करोड़ों लोग आपको देख रहे हैं और आपसे सीख रहे हैं । अगर कैमरे के सामने ये चीजें होती है और स्क्रीन पर ऐसी प्रतिक्रिया देखने को मिलती है तो यह शर्मनाक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपका एक दायरा होना चाहिये बात करने का, ये मैसेज बहुत गलत जाता है।’’

टीवी कमेंटेटर ग्रीम स्मिथ और स्कॉट स्टायरिस ने भी कहा था कि ऐसी बातें निजी तौर पर होनी चाहिये, कैमरे के सामने नहीं।

शमी ने कहा ,‘‘ यह ध्यान रखना चाहिये कि खिलाड़ियों का सम्मान है और आप भी बतौर मालिक सम्मानित व्यक्ति हैं। ऐसा नहीं है कि आप अचानक बात कर रहे हैं । अगर ऐसा करना ही था तो कई तरीके हैं। आप ड्रेसिंग रूम या टीम होटल में ऐसा कर सकते थे। मैदान पर करना जरूरी नहीं था। ऐसी प्रतिक्रिया दे के कोई लाल किले पे झंडा तो नहीं गाड़ दिया आपने।’’

चोट के कारण आईपीएल का यह सत्र नहीं खेल रहे शमी ने कहा, ‘‘वह कप्तान है, कोई आम खिलाड़ी नहीं । यह टीम का खेल है । अगर रणनीति सफल नहीं रही तो यह कोई बड़ी बात नहीं है । खेल में कुछ भी हो सकता है । अच्छे और बुरे दिन आते हैं और हर खिलाड़ी का सम्मान होता है । यह बात करने का कोई तरीका नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खेल में कई बार तनाव के पल आते हैं और खिलाड़ी भी एक दूसरे से लड़ जाते हैं। क्रिकेट ही नहीं, हर खेल में ऐसा होता है। एक खिलाड़ी का दूसरे खिलाड़ी से बात करना अलग है लेकिन बाहर से किसी का इस तरह खिलाड़ी से बात करना अलग है। खेलों में इस तरह की प्रतिक्रिया के लिये कोई जगह नहीं है।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment