अहमदाबाद स्कूल बम धमकी मामले में पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा

Last Updated 10 May 2024 03:39:58 PM IST

अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छह मई को 38 स्कूलों को मिली बम धमकियों में पाकिस्तानी लिंक का खुलासा किया है।


अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। शहर में दहशत और भय की भावना पैदा करने के लिए एक रूसी सर्वर का इस्तेमाल किया गया था। धमकी भरा मेल रूसी डोमेन से भेजा गया था।

सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले (छह मई को) मिले धमकी भरे ईमेल से लोगों में दहशत फैल गई थी। धमकियों के तुरंत बाद क्राइम ब्रांच, साइबर क्राइम यूनिट, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और अहमदाबाद पुलिस ने जांच शुरू की। बम निरोधक दस्तों ने गहन निरीक्षण किया लेकिन संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

डीजीपी विकास सहाय ने कहा था कि धमकियां एक धोखा थी। उन्होंने मतदाताओं को बिना किसी डर के मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।

रिपोर्ट के अनुसार, काउंटर इंटेलिजेंस के अफसर नाम बदलकर वर्चुअल आईडी से मेल भेजते हैं। धमकी भरे मेल भेजकर भय पैदा करते हुए चुनाव में वोटिंग कम कराने के मकसद से यह षड्यंत्र रचा गया।

आईएएनएस
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment