बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नामांकन के लिए निकले निशिकांत दुबे

Last Updated 10 May 2024 11:45:27 AM IST

झारखंड में देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी सांसद निशिकांत दुबे ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। उसके बाद वो नामांकन करने के लिए निकल गए।


Nishikant Dubey

दुबे ने कहा, "मैंने वादा किया था कि यदि में सांसद बना तो देवघर से गोड्डा को रेल लाइन से जोड़ेंगे और यह वादा हमने पूरा किया और आज ट्रेन से देवघर स्टेशन से गोड्डा के लिए जाएंगे और नामांकन करेंगे।"

उन्होंने कहा कि सिर्फ ट्रेन की बात नहीं है, हजारों करोड़ रुपए का काम गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में हुआ है।

जीत के मार्जिन को लेकर पूछे जाने पर निशिकांत दुबे ने बताया कि पूरे झारखंड में सबसे अधिक मार्जिन से जीतेंगे।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दुबे ने कहा कि कांग्रेस असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को भाजपा की बी टीम कहती है, लेकिन वही कांग्रेस तेलंगाना में मिलकर लड़ते हैं, जम्मू कश्मीर में साथ निभाते हैं और गोड्डा में उन्हें बी टीम कहते हैं। सभी का एक ही मकसद है, मुस्लिम राष्ट्र बनाने में लगे हुए हैं। बीजेपी हिन्दुओं के साथ सभी नागरिकों को समान अधिकार देने का काम कर रही है।

निशिकांत दुबे गोड्डा से चौथी बार नामांकन करेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। गोड्डा में 1 जून को मतदान होना है।

 

आईएएनएस
देवघर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment