इंडोनेशिया में 6.5 तीव्रता का आया भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं

Last Updated 28 Apr 2024 08:44:00 AM IST

इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में शनिवार रात 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी।


एजेंसी ने कहा कि भूकंप शनिवार को जकार्ता समय के अनुसार 23:29 पर आया, जिसका केंद्र गारुत रीजेंसी से 151 किमी दक्षिण पश्चिम और 10 किमी की गहराई में था।

 

कहा गया है कि भूकंप के झटके इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और निकटवर्ती बैंटन प्रांत के साथ-साथ मध्य जावा और पूर्वी जावा प्रांतों में भी महसूस किए गए।

 

एजेंसी ने कहा कि पश्चिम जावा प्रांत में, सुकाबुमी शहर और तासिकमलया शहर और पश्चिम जावा प्रांत की राजधानी बांडुंग शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

 

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।

 

इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह देश है जो भूकंप के प्रति संवेदनशील है क्योंकि यह "पैसिफ़िक रिंग ऑफ़ फायर" पर स्थित है।

 

आईएएनएस
जकार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment