पाकिस्तान दिवालिया होने के कगार पर: वित्त मंत्री असद उमर

Last Updated 04 Apr 2019 10:40:11 AM IST

पाकिस्तानी वित्त मंत्री असद उमर ने कहा है कि पाकिस्तान का मूल्य ऋण इतनी खतरनाक ऊंचाई पर पहुंच चुका है कि देश दिवालिया होने के कगार के निकट आ गया है।


पाकिस्तानी वित्त मंत्री असद उमर (फाइल फोटो)

सोशल मीडिया के साथ देश की अर्थव्यवस्था के संबंध में सवाल जवाब के विशेष सत्र में उमर ने बुधवार को कहा, ‘‘आप इतने भारी ऋण के बोझ के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास जा रहे हैं। हमें भारी अंतर को पाटना है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर पीएमएलएन समय के नंबर को देखें तो महंगाई दहाई अंक में थी, हम शुक्रगुजार हैं कि अभी यह उस स्तर को नहीं छू पाई है।’’

जियो न्यूज के मुताबिक वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्व की भांति महंगाई अभी दहाई अंक नहीं छू पाई है। 

उन्होंने कहा, ‘‘पहले देखें तो महंगाई ने समाज के हर तबके को समान रूप से प्रभावित किया। यह सही है कि महंगाई ने गरीबों पर अधिक असर डाला, हमारे शासन में यह स्थिति भिन्न है, उच्च आय वर्ग की तुलना में गरीब पर महंगाई का अपेक्षाकृत कम प्रभाव हुआ है।’’

उमर ने माना अर्थव्यवस्था में मंदी है जिसके परिणामस्वरूप रोजगार की दर धीमी है।

उन्होंने कहा, ‘‘आप कह रहे हैं मेरी सारी नीतियां इशाक डार की तरह ही हैं, इशाक डार का कहना है कि मैंने अर्थव्यवस्था को चौपट कर डाला। उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार निर्यात नहीं बढ़ा। डॉलर मजबूत हुआ पहले की आर्थिक नीतियों की वजह से और इस कारण एक देश के नाते हमें इतना अधिक नुकसान हुआ। यह मांग और आपूर्ति का मूल्य है।’’

वार्ता
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment