Prajwal Revanna: प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, किया सवाल- PM मोदी इस पूरे मामले पर चुप क्यों हैं?

Last Updated 29 Apr 2024 04:23:36 PM IST

कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते और हासन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ को लेकर सोमवार को सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पूरे मामले पर चुप क्यों हैं?


पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वा़ड्रा ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पूरे मामले पर चुप क्यों हैं ?

कर्नाटक सरकार ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है।

प्रज्वल रेवन्ना ने हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा है। इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ। जद(एस) पिछले साल सितंबर में राजग में शामिल हुई थी।

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, "जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाते हैं, जिस नेता का चुनाव प्रचार करने 10 दिन पहले प्रधानमंत्री स्वयं जाते हैं, मंच पर उसकी प्रशंसा करते हैं....। "

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘आज कर्नाटक का वह नेता देश से फरार है। उसके जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर ही दिल दहल जाता है। सैकड़ों महिलाओं का जीवन उसने तहस-नहस कर डाला।"

उन्होंने सवाल किया, "मोदी जी, क्या अब भी आप चुप रहेंगे ?’’

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिसंबर 2023 में ही भाजपा के एक नेता (देवराज गौड़ा) ने पार्टी के नेतृत्व को प्रज्वल रेवन्ना के अत्याचारों से अवगत कराया था। प्रज्वल रेवन्ना के कृत्यों को जानने के बाद भी प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से प्रज्वल के लिए वोट की मांग की और कहा कि 'प्रज्वल को मिला हर वोट मोदी को मजबूती देगा।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘यह चौंकाने वाली बात नहीं है। बृजभूषण शरण सिंह, कुलदीप सेंगर और अब प्रज्वल रेवन्ना..., प्रधानमंत्री ने बार-बार अपना असली चेहरा दिखाया।’’

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रज्वल रेवन्ना हासन सीट से सांसद है, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा जी का पोता है और ‘मोदी का परिवार’ का हिस्सा है। प्रज्वल रेवन्ना ने सैकड़ों महिलाओं का जीवन तबाह किया और देश छोड़कर भाग गया। इसके हजारों पॉर्न वीडियो वायरल हैं, जिनमें वह हर उम्र की महिला का यौन शोषण कर रहा है।’’

उनके मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना ने जिन महिलाओं का यौन शोषण किया उनमें पार्टी की कार्यकर्ता, घर में काम करने वाली महिलाएं, सांसद, जिला पंचायत की महिलाएं शामिल हैं।

सुप्रिया ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी इसकी दरिंदगी के बारे में जानते थे, फिर भी उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना को अपना साझा उम्मीदवार बनाया, उसके साथ मंच साझा किया, उसकी तारीफ की, पीठ थपथपाई और उसके लिए वोट मांगा।’’

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, प्रज्वल रेवन्ना के कृत्यों के बारे में सबकुछ जानते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘दिसंबर 2023 में भाजपा के नेता देवराज गौड़ा ने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पेनड्राइव भेजी, प्रज्वल रेवन्ना के यौन शोषण के बारे में जानकारी दी और उसे उम्मीदवार बनाने से मना भी किया। जब गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक दौरे पर गए, तब भी पूर्व भाजपा विधायक प्रीतम गौड़ा समेत कार्यकर्ताओं ने उन्हें प्रज्वल रेवन्ना को टिकट देने से मना किया।’’

सुप्रिया ने कहा कि सब जानते हुए भी प्रधानमंत्री मोदी ने हासन सीट से उसे अपना उम्मीदवार बनाया।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक महिला आयोग ने जब इस मामले का संज्ञान लिया और एसआईटी गठित हुई, तब प्रज्वल रेवन्ना यह देश छोड़कर भाग गया।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment