सुशांत मामला : राजनेताओं ने किया सीबीआई जांच के फैसले का स्वागत, कहा- अब आएगा सच सामने

Last Updated 19 Aug 2020 01:58:33 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बीजेपी से लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने दिल खोलकर स्वागत किया।


राजनेताओं ने किया CBI जांच के फैसले का स्वागत

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने मुंबई पुलिस से कहा है कि वह इस मामले में अब तक इकट्ठे किए गए सभी सबूतों को जांच ब्यूरो को सौंपे।

शीर्ष अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि मामले की जांच करने का आदेश अदालत ने दिया है, लिहाजा महाराष्ट्र सरकार को इस आदेश का पालन करना चाहिए और सहायता भी करनी चाहिए।

अदालत ने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता हो तो सीबीआई एक ताजा मामला दर्ज करने के लिए भी स्वतंत्र है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई से कराने के सर्वोच्च न्यायालय फैसले पर कहा कि बिहार में कानून के अनुसार ही काम हुआ है। उन्होंने इस मामले में किसी प्रकार की राजनीति से भी इनकार किया। सीबीआई जांच के आदेश के बाद मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह साफ हो गया कि इस मामले में बिहार में जो भी किया गया वह संवैधानिक, न्यायसंगत और कानून के अनुरूप था।

इस फैसले पर नीतीश ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "यह हम लोगों की नहीं न्याय की जीत है। हमने संविधान का पालन किया है और इस फैसले के बाद यह विश्वास है कि परिवार को अब पूर्ण न्याय मिलेगा।"

इस मामले को राजनीति से रिश्ता के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है इसका कानून और न्याय से रिश्ता है।

सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड(जदयू), उसकी गठबंधन सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से लेकर चिराग पासवान व अन्य राजनेताओं का रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिला। सभी ने एक ही बात कही कि सुशांत व उनके परिवार को जल्द न्याय मिले। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सामने आने के बाद एक फिर सोशल मीडिया सुशांत नाम से भर गया।

 

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय आत्महत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के आदेश देने की सराहना की है। स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, "सीबीआई जय हो"।

 

बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन जिन्होंने सुशांत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, सुप्रीम कोर्ट के मामले पर सीबीआई जाँच के आदेश का तहे दिल से स्वागत । अब ये मामला न अटकेगा न लटकेगा ।अब होगा न्याय।

 

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सुशांत के परिवार के लिए लिखा कि अब उन्हें न्याय मिल पाएगा।

 

राजद से सांसद और प्रवक्ता मनोज के. झा ने बताया, "सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर सीबीआई जांच होने का आदेश दिया है और हम इससे बहुत खुश हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "हमारी पार्टी और बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने सीबीआई जांच के लिए एक दिन के विधानसभा सत्र और विधानसभा के बाहर भी आवाज उठाई थी और अब हम बिना यह सोचे बगैर कि कौन बड़े से बड़ा दिग्गज इस केस में शामिल हैं, सच को जल्द से जल्द सामने लाना चाहते हैं।"

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान भी शीर्ष अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "सीबीआई जांच का आदेश देने के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि इसने करोड़ों लोगों की भावनाओं का सम्मान किया है। जिस तरीके से सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उससे लंबे समय से की जा रही एक मांग को पूरा किया गया है जिससे अब यह साफ हो जाएगा कि सच क्या है और इस केस को घुमाने में किन लोगों का नाम शामिल है।"

पासवान ने कहा, "उम्मीद करता हूं कि इस फैसले से उनके परिवार को काफी राहत पहुंची होगी, अब उन्हें न्याय जल्दी मिलेगा।"



जेडी-यू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भी यह कहा कि दिवंगत अभिनेता की मौत पर सीबीआई जांच से सबकी सच्चाई बाहर आ जाएगी।

उन्होंने कहा, "यह न्याय के लिए एक बहुत बड़ी जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने माना कि बिहार पुलिस की प्राथमिकी सही थी और साथ ही मुंबई पुलिस को आदेश का अनुसरण करने का निर्णय दिया है। यह एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि केस के संदर्भ में दोनों राज्य आपस में भिड़ गए थे जो कि अत्यन्त दुखद है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने करोड़ों लोगों की भावनाओं का सम्मान किया।"

इधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के पोते और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार ने ट्वीट करते हुए कहा, "सत्यमेव जयते।"



पार्थ ने कुछ दिनों पहले ही सुशांत मामले पर सीबीआई जांच के लिए अपनी मांग रखी थी, उन्होंने पार्टी लाइन से अलग होकर ऐसा किया था।

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment