15 अक्टूबर तक समझौता नहीं तो ब्रिटेन ब्रेक्जिट वार्ता से बाहर

Last Updated 08 Sep 2020 01:24:03 AM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूरोपीय संघ के साथ ब्रेक्जिट के बाद की व्यापार वार्ता के अहम चरण से पहले रविवार को सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ब्रिटेन कुछ हफ्तों के भीतर वार्ता से बाहर हो सकता है और कहा कि कोई सौदा नहीं होने की सूरत में बाहर होना ‘ब्रिटेन के लिए अच्छा परिणाम’ देने वाला होगा।


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (file photo)

वार्ता में गतिरोध बने रहने के बीच जॉनसन ने कहा कि समझौता तभी संभव है जब यूरोपीय संघ के वार्ताकार ‘अपनी मौजूदा स्थिति पर फिर से विचार’ करने के लिए तैयार हों। वहीं ईयू ब्रिटेन पर गंभीरता से वार्ता में शामिल नहीं होने का आरोप लगा रहा है।
ब्रिटेन 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से बाहर हो गया था जिसमें अब बस 27 राष्ट्र बच गए हैं। इससे साढ़े तीन साल पहले देश ने चार दशक की सदस्यता को समाप्त करने के पक्ष में मतदान किया था। इस राजनीतिक प्रस्थान के बाद एक आर्थिक विराम लगना है जब 11 महीने का पारगमन काल 31 दिसम्बर को समाप्त होना है और ब्रिटेन ईयू के एकल बाजार और सीमा शुल्क संघ से हट जाएगा।

समझौते के बिना, नया साल ब्रिटेन और उसके सबसे बड़े व्यापार साझेदार, गुट के बीच शुल्क एवं अन्य आर्थिक अवरोध लेकर आएगा। जॉनसन ने कहा कि अगर ब्रिटेन ‘ऑस्ट्रेलिया की तरह यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौता करता है’ तो देश ‘भली-भांति समृद्ध हो सकता है’।
ब्रिटेन के मुख्य वार्ताकार डेविड फ्रॉस्ट और उनके समकक्ष मिशेल बार्नियर आठवें चरण की वार्ता के लिए मंगलवार यानी आज लंदन में मिलने वाले हैं। वार्ता में मुख्य मुद्दे यूरोपीय नौकाओं को ब्रिटेन के जलक्षेत्र में पहुंच देना और उद्योगों को राज्य सहायता देना शामिल है।

ब्रेक्जिट शर्तों से ब्रिटेन के पीछे हटने की रिपोर्ट पर ईयू ने मांगा ब्यौरा
यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रमुख ब्रेक्सिट वार्ताकार ने सोमवार को कहा कि वह उस रिपोर्ट को लेकर लंदन से स्पष्टीकरण मांगेंगे जिसमें कहा गया है कि ब्रिटेन संगठन से अलग होने के दौरान जताई गई अपनी प्रतिबद्धताओं से पीछे हट सकता है। इस रिपोर्ट को लेकर चिंता बढ़ गई है क्योंकि दोनों पक्षों के बीच हाल में परस्पर विश्वास में कमी महसूस की गई है। समाचार पत्र ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार एक घरेलू कानून की योजना बना रही है जो उत्तरी आयरलैंड के ब्रिटिश क्षेत्र और यूरोपीय संघ के सदस्य आयरलैंड के बीच खुली सीमा बनाए रखने की प्रतिबद्धताओं को कमतर करने से संबंधित है।
प्रमुख ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बार्निउ ने फ्रांसीसी रेडियो ‘फ्रांस इंटर’ से कहा कि यह दिशानिर्देश (प्रोटोकॉल) शांति बनाए रखने और एकल बाजार के संरक्षण से संबंधित है। यह हमारे बीच परस्पर भरोसे के लिए एक पूर्व-शर्त है। उन्होंने कहा कि विगत में जिन मुद्दों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, उनका पूरी तरह से सम्मान किया जाना चाहिए। बार्निए ने कहा कि वह अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड फ्रॉस्ट से इस संबंध में ब्यौरा मांगेंगे ताकि सरकार के इरादों को ठीक से समझा जा सके।

एपी
लंदन/ब्रसेल्स


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment