Uttarakhand Board Result 2024: रिजल्ट घोषित, 89% छात्र हुए सफल, 10वीं में प्रियांशी रावत और 12वीं में पीयूष बने टॉपर

Last Updated 30 Apr 2024 11:52:34 AM IST

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिए गए हैं। इस बार 10वीं का परीक्षाफल 89.14 फीसदी, जबकि 12वीं का परीक्षाफल 82.63 फीसदी रहा।


उत्तराखंड में मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। 10वीं में कुल 1 लाख 12 हजार 377 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1 लाख 179 परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा पास कर ली है।

छात्र आधिकारिक वेबसाइट "ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in" पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस बार 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.14 प्रतिशत रहा। जीआईसी गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। वो इस बार की टॉपर रही।

वहीं मंगलवार को 10वीं के साथ ही 12वीं बोर्ड के भी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए।

इस साल 12वीं में कुल 92 हजार 20 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 76 हजार 039 छात्रों ने परीक्षा पास की है।

इस बार 12वीं परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा।

12वीं में पीयूष खोलीया और कंचन जोशी संयुक्त रूप से 498 अंक के साथ ज्वाइंट टॉपर बने।

यूके बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे आज सुबह करीबन 11.30 बजे घोषित किए गए हैं।

बता दें कि इस साल बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चली थी।

बोर्ड परीक्षाओं के लिए उत्तराखंड में 156 संवेदनशील और 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
 

आईएएनएस/समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment