Re-polling in Ajmer: अजमेर लोकसभा सीट के नांदसी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान जारी

Last Updated 02 May 2024 10:38:38 AM IST

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए मसूदा विधानसभा क्षेत्र के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर पुनर्मतदान गुरुवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हो गया।


भारत निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारी द्वारा 17-ए रजिस्टर (मतदाताओं का) गुम हो जाने के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में इस बूथ पर हुए मतदान को निष्प्रभावी घोषित कर दिया था और पुनर्मतदान की घोषणा की थी।

पुनर्मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं।

निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘अजमेर संसदीय क्षेत्र के नांदसी में मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।’’

मतदान सायं पांच बजे बजे तक चलेगा जहां 753 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इस मतदान केंद्र की ‘वेबकास्टिंग’ भी की जा रही है।

नांदसी में आज सार्वजनिक अवकाश के साथ धारा 144 प्रभावी है।

राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीट हैं। उनमें से 12 सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में और 13 सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था।

 

एजेंसियां
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment